×
खेल

DC vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज कर लगाई हैट्रिक…इतिहास भी रचा

DC vs KKR : आईपीएल 2024 सीजन में जीत की हैट्रिक के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर खुशी से झूम उठे। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 272 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हराने के साथ जीत की हैट्रिक लगाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उनकी टीम 270 पार का स्कोर बना देगी। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इसी IPL सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। इसी के साथ टूर्नामेंट के इतिहास के सर्वोच्च स्कोर की बराबरी से पांच रन से चूक गई। जवाब में दिल्ली का पारी 17.2 ओवर में 166 रन पर सारी टीम आल आउट हो गई। यह दिल्ली की चार मैचों में तीसरी हार है। KKR की टीम ने अब तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं। इस जीत के साथ कोलकाता की टीम छह अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली की टीम नौवें स्थान पर पहुंच गई है।

सुनील नरेन ने ओपनिंग करते हुए अपने टी-20 करियर में 39 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। पहली बार आईपीएल में बैटिंग करते हुए 18 वर्षीय अंगकृष रघुवंशी ने भी फिफ्टी ठोकी। सुनील नरेन ने सात चौके और इतने ही छक्के भी उड़ाए। KKR की टीम के गेंदबाजों का भी प्रदर्शन शानदार रहा। वैभव अरोरा ने रन गंवाने के बाद जिस तरह वापसी करके 3 विकेट चटकाए और वरुण चक्रवर्ती ने भी 3 विकेट लिए। हमें उसी तरह का प्रदर्शन चाहिए’। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘ये हमारे गेंदबाजों का दिन नहीं था। बल्लेबाजों ने काफी प्रयास किया और प्रयास करते हुए ऑलआउट होना प्रयास नहीं करने से बेहतर था’। बता दें कि इस मैच में ऋषभ पंत की एक गलती दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पर भारी पड़ गई। कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के चौथे ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की एक गेंद पर सुनील नरेन के बल्ले का किनारा लगा था, लेकिन ऋषभ पंत ने समय पर DRS नहीं लिया। सुनील नरेन उस समय 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। सुनील नरेन ने इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के हाथ से मैच छीन लिया और सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close