×
खेल

DC vs KKR: कोलकाता ने दर्ज की धमाकेदार जीत, ईडन गार्डन्स में चली फिल साल्ट की आंधी 

DC vs KKR: आईपीएल 2024 का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने सात विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

कप्तान ऋषभ पंत (27) ने डीसी की पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने पोरेल के साथ चौथे विकेट के लिए 31 और पटेल के संग पांचवें विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी की। शाई होप (6) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) का बल्ला नहीं चला। डीसी ने 6 विकेट 99 रन पर गंवा दिए। ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम शायद 120 का भी आंकड़ा ना छू पाएल। लेकिन कुलदीप ने अंत तक बखूबी मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने रसिख दार सलाम (8) के साथ नौवें विकेट के लिए 29 रन की पार्टनरशिप की। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन जबकि वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला।

फिल साल्ट की बेहतरीन पारी

कोलकाता की इस शानदार जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट का अहम रोल रहा. साल्ट ने सिर्फ 33 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे. साल्ट और सुनील नरेन के बीच पहले विकेट के लिए 6.1 ओवरों में 79 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने मैच को एकतरफा बना दिया. हालांकि नरेन तीन चौके की नरेन तीन चौके की मदद से 15 रन ही बना सके. साल्ट की तूफानी पारी के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर का जलवा देखने को मिला. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने टिककर बल्लेबाजी की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की और केकेआर को जिताकर लौटे। श्रेयस ने 23 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। वेंकटेश ने 23 गेंदों में नाबाद 26 रन का योगदान दिया। उन्होंने दो चौके और एक छक्के लगाया। इससे पहले, दिल्ली की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 26 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी डीसी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पृथ्वी शॉ (13) दूसरे ओवर में आउट हो गए। फ्रेजर-मैकगर्क (12), अक्षर पटेल (15) और अभिषेक पोरेल (18) बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

 कोलकाता ने सात विकेट से जीत

आईपीएल 2024 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल कर ली। अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद केकेआर के खाते में अब 12 अंक हो गए हैं। वहीं, उनका नेट रनरेट 1.096 का हो गया है जबकि दिल्ली इस सीजन की छठी शिकस्त के साथ छठे पायदान पर है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close