डीसीपी ने बीटा-2 थाने का किया निरीक्षण
थाना दिवस के दिन लोगों की शिकायतें को तुरंत निपटारे के लिए दिए निर्देश
नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार ग्रेटर नोएडा की पुलिस उपायुक्त डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ने थाना दिवस के दिन थाना बीटा-2 का निरीक्षण किया।
इस मौके पर उन्होंने थाना परिसर में मौजूद सम्भ्रांत लोगों से थाना बीटा-2 पुलिस की कार्यशैली का फीडबैक लिया। थाना दिवस पर थाने पर आए शिकायतकर्ताओं से उन्होंने बातचीत भी की। उन्होंने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को तुरंत निपटारे के लिए थाना प्रभारी और सहायक पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए। प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर तीन दिन में कार्यवाही न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही के लिये निर्देशित भी उन्होंने किया। थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र के आपराधिक छवि के लोगों की नियमानुसार निगरानी और चैकिंग कराने, थाने पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों, आईजीआरएस, पासपोर्ट, पुलिस वेरिफिकेशन तथा न्यायालय से प्राप्त होने वाली आदेशिकाओं आदि का गुणवत्तापूर्ण, समयावधि में निस्तारण करने या कराने एवं थाने पर आने वाले सभी संभ्रात व्यक्तियों, महिलाओं-बच्चों एवं पीडित व्यक्तियों से मृदु व्यवहार करने के भी निर्देश दिए।