×
crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा में पर्थला फ्लाईओवर के पास वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला, चारों आरोपी गिरफ्तार, भाजपा का फ्लैग लगी कार में थे सवार

ग्रेटर नोएडा, (फेडरल भारत न्यूज) :  सेक्टर 113 में पर्थला चौक के समीप कार में सवार चार युवकों ने हिंदी समाचार के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल पर जानलेवा हमला किया। इसमें अतुल अग्रवाल घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावर सोशल मीडिया के लिए रील बनाते हैं। पुलिस ने देर शाम को चारों हमलावरों का गिरफ्तार कर लिया।
रास्ते गाड़ी हटाने पर हुआ था विवाद
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज सोसाइटी में रहने वाले हिंदी खबर के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल गुरुवार को सुबह अपनी कार UP16DV8234 में सवार होकर आफिस के लिए जा रहे थे। पर्थला फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड पर DL9C AM 0340 नंबर की कार में सवार चार युवक बिना पुलिस की परमिशन के गाड़ी खड़ी करके रील बना रहे थे। अतुल अग्रवाल ने उनसे रास्ते से गाड़ी हटाने के लिए कहा तो वह मारपीट करने लगे। चारों ने अतुल अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। मोबाइल से जब वह हमलावरों की तस्वीर खींचने लगे तो उसे छीनकर सड़क पर फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों की गाड़ी पर भाजपा का फ्लैग भी लगा हुआ था।
देर शाम चारों आरोपी गिरफ्तार
घटना के संबंध में सेक्टर 113 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गईं। पुलिस ने देर शाम को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close