संभल चंदौसी में गहरी सुरंग और प्राचीन गेट का खुलासा : डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे, बाबड़ी कुएं को अतिक्रमण मुक्त करने की दी गई चेतावनी
Sambhal News : संभल में मंदिर, हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ती के बाद अब एक गहरी सुरंग और प्राचीन गेट का खुलासा हुआ है। संभल के चंदौली में शनिवार (21 दिसंबर) से आज तक खुदाई जारी है। चंदौसी क्षेत्र में एक जमीन की खुदाई के दौरान एक विशाल बावड़ी का खुलासा हुआ। जिला प्रशासन ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से प्राचीन बाबड़ी कुएं की खुदाई शुरू की थी, और इसके परिणामस्वरूप एक गहरी सुरंग और प्राचीन गेट सामने आए हैं। अधिकारियों का मानना है कि इस क्षेत्र में एक प्राचीन तहखाना भी हो सकता है। इस दौरान डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि बावड़ी कुएं की इस प्राचीन संरचना को संरक्षित किया जाएगा, और इसे अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्थल ऐतिहासिक महत्व का हो सकता है, और प्रशासन इसे पूरी तरह से सुरक्षित रखने की दिशा में काम करेगा।
प्राचीन इतिहास से जुड़ी जानकारी
तहसीलदार चंदौसी के अनुसार, बाबड़ी कुआं सरकारी भूमि पर स्थित है। शिकायतकर्ता कौशल किशोर ने बताया कि यह भूमि लक्ष्मण कॉलोनी में स्थित है और यह 1857 के गदर के समय से जुड़ी हुई है। स्थानीय मान्यता के अनुसार, इस कुएं में रानी की सेना रहती थी, और इसके पास ही बांके बिहारी मंदिर के अवशेष भी पाए जाते हैं।
दीपा सराय में शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
वहीं, संभल के दीपा सराय स्थित शिव मंदिर में 46 साल बाद खोले गए मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और बजरंगबली की आरती भी उतारी गई। मंदिर के पास स्थित कुएं का भी पूजन किया गया, और पूजा-अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।