×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

योगी सरकार की भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई, IAS अभिषेक प्रकाश निलंबित !

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है। उन पर डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। अभिषेक प्रकाश 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और औद्योगिक विकास विभाग के सचिव व इन्वेस्ट यूपी के सीईओ के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले, वे लंबे समय तक लखनऊ के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।

लखनऊ डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले में भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों के आरोप सामने आए हैं। यह मामला भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़ा है, जहां मुआवजे में अनियमितताओं की बात सामने आई है। इसी कारण तत्कालीन लखनऊ डीएम और आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को निलंबित किया गया है। मामले की जांच जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले में भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों के आरोपों के कारण यह कार्रवाई हुई है। यह मामला सरोजनीनगर के भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़ा है। मुआवजे में अनियमितताओं के चलते तत्कालीन लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश को निलंबित किया गया है।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close