सुपरटेक इकोविलेज एक में मल्टीपॉइंट कनेक्शन को लेकर एनपीसीएल के अधिकारियों से मिला प्रतिनिधिमंडल, मल्टी प्वाइंट कनेक्शन जल्द लगवाने को बनाया दबाव
ग्रेटर नोएडा : सुपरटेक इकोविलेज एक में मल्टीपॉइंट कनेक्शन को लेकर एनपीसीएल के अधिकारियों से मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल मिला और सोसाएटी में मल्टी प्वाइंट कनेक्शन जल्द लगवाने के लिए दवाब बनाया।
मंगलवार को एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट सारनाथ गांगुली और अधिकारी तरुण चौहान जी से प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की और यहां बिजली को लेकर हो रही समस्याओं से अवगत कराया एवम उनसे मल्टी प्वाइंट कनेक्शन को जल्द से जल्द लगाने का दबाव बनाया।
सारनाथ गांगुली ने जल्द सर्वे कराने का आश्वासन दिया है और जो अभी तक करीब 950 फॉर्म भरे जा चुके हैं,उनका भी प्रोसेस कराने का आश्वासन दिया है। पहला सर्वे 2020 में हुआ था जिस समय एनपीसीएल ने इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी बताकर पल्ला झाड़ लिया था। अब जब इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी अपडेट हो गया है तो एक बार फिर सर्वे करने की बात दोहराई गई है। एनपीएसएल ने आश्वासन दिया है कि बिल्डर को नोटिस देकर मीटर लगाने की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ कर देंगे। प्रतिनिधिमंडल में संजय शर्मा,डी.के. जायसवाल,शशिभूषण, एम.के. महिंद्रा, राज चौधरी, तरुण, अरुण गुप्ता, वीरेंद्र , वी.के.तोमर,शैलेश झा ,निशांत सहित कई लोग मौजूद थे।