×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अजनारा होम्स का प्रतिनिधिमंडल बिल्डर से मिला, ज्ञापन दिया

शुक्रवार को सुबह नौ बजे से बिल्डर की सद्बुद्धि के लिए होगा यज्ञ

नोएडा। अजनारा होम्स का एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार की शाम ओएसडी (बिल्डर) सौम्य श्रीवास्तव से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसएस पांडेय और डीएन तिवारी के ने किया। प्रतिनिधिमंडल को ओएसडी श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि उनके ज्ञापन पर इसपर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए अजनारा होम्स के निवासी पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं हुआ है। अपने इसी आंदोलन के तहत शुक्रवार की सुबह नौ बजे  अजनारा होम्स परिसर में बिल्डर की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया है। सभी अजनारा होम्स के निवासी हवन सामग्री की आहुति के साथ बिल्डर को वादे के मुताबिक सुविधाओं के याद दिलाने की कामना करेंगे और उनके दावे को सबके सामने उजागर करने का प्रयास करेंगे।

ज्ञातव्य हो कि बिल्डर 6 साल बाद भी बच्चों के खेलने की निर्धारित जगह बनाने में असफल रहा है। बेसमेंट अधूरा है। पार्किंग की समस्या विकराल है। डीजी जितने कैपसिटी का इंस्टाल होना था उससे बहुत कम है। गेट नंबर एक खुला ही नहीं है। रजिस्ट्री बंद है। टावर में बाहर से ढंग का पेंट तक नहीं कर पाए हैं ये।

असंख्य समस्याओं के बीच, धरने के सातवें दिन भी बिल्डर और जनप्रतिनिधियों की कुंभकर्णी नींद खुलने का नाम नहीं ले रही।

बेबस और किंकर्तव्यविमूढ़ निवासी जीवन भर की कमाई लगाकर भी अजनारा (एपीवी), लोटस, जेएलएल के चक्कर में पिसने को मजबूर हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close