अयोध्या। देशभर के 19 सांसद पहुंचे अयोध्या। इनमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामजन्म भूमि दर्शन कर पूजा अर्चना की। वे रामलला की आरती में शामिल हुए। बिहार की सांसद रामा देवी ने रामलला को चांदी का राम दरबार भेंट किया।
सांसद रामलला के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया से रूबरू हुए। सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में 17 लोकसभा और दो राज्यसभा के सदस्य शामिल थे।
सोशल जस्टिस एंपावरमेंट कमेटी के नेतृत्व में देश भर के 19 सांसद समेत 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अयोध्या पहुंचा था। अयोध्या पहुंचे बिहार सांसद रमा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलता हुआ हनुमान बताया। लाउडस्पीकर विवाद पर उन्होंने कहा कि सभी धर्म के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा है। तड़के चार बजे का समय साधना का होता है। लाउडस्पीकर की ध्वनि से साधना में समस्या (विघ्न) होती है। भक्ति प्रेम और दिल से होती है न की चिल्लाकर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हनुमान चालीसा और अजान को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि उद्धव ठाकरे की सोच गड़बड़ है। जिस दिन सोच ठीक होगी सब कुछ ठीक हो जाएगा। उन्होंने इशारों इशारों में उद्धव ठाकरे को राक्षस की संज्ञा दी।