पर्वतीय महासभा का प्रतिनिधिमंडल पूर्व उप मुख्यमंत्री व विधायक से मिला
विधायक को चार सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग की
नोएडा। भारतीय पर्वतीय महासभा का दिल्ली एनसीआर प्रतिनिधिमंडल पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद के सदस्य डा.दिनेश शर्मा और ग्रेटर नोएडा दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर से रविवार को मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें क्षेत्रीय जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया।
महासभा के अध्यक्ष डूंगर नेगी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से विधायक नागर को फिर अवगत कराया और समस्याओं के समाधान के लिए चार सूत्रीय ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में उन्होंने मुख्यतः नोएडा एक्सटेंशन से नोएडा के लिए परिवहन बस सेवा फिर से शुरू करने, जिले में उत्तराखंड भवन स्थापित करने, पंचमुखी हनुमान मंदिर से एटीएस चौक तक नाले की सफाई एवं उसे ढकने की व्यवस्था, क्षेत्र में सरकारी अस्पताल अस्पताल की स्थापना आदि की मांग की गई है। विधायक तेजपाल नागर ने समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण करने का भरोसा दिलाया।
भारतीय पर्वतीय महासभा के 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक पान सिंह भंडारी, दिल्ली इकाई अध्यक्ष डूंगर सिंह नेगी, सचिव धर्मेंद्र सिंह कंडारी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ अनुपम सिंह भंडारी, शंकर सिंह बिष्ट, भुवन चंद्र पांडे, राजीव शाह, ललित नेगी, ऋषभ मेहरा, विनीत भट्ट, शुभम विष्ट, अभिनव सिंह भंडारी आदि शामिल थे।