दिल्ली की बीयर उप्र में पकड़ी, दो को जेल भेजा
दिल्ली में बेचने के लिए मान्य थी, उत्तर प्रदेश में लाई गई
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब तस्करी एवं अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के खिलाफ आबकारी विभाग और पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है। इस अभियान तहत चलाए गए सघन तलाशी में दो लोग अवैध शराब के साथ पकड़े गए।
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि विगत दिवस गौरव चन्द आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 व रवि जयसवाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 द्वार कोंडली में चेकिंग के दौरान मारुति स्विफ्ट कार से 12 बोतल बटवाईजर बीयर बरामद की गई। यह बीयर दिल्ली राज्य में विक्रय के लिए अनुमन्य है। इस बीयर के साथ श्याम लाल शर्मा और विकास शर्मा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।