दिल्ली: उपद्रवियों ने नवरात्रि के दिन मंदिर में की तोड़फोड़ माँ दुर्गा और हनुमान जी की प्रतिमाओं को किया क्षतिग्रस्त, सड़कों पर उतरे हिन्दू कार्यकर्त्ता
नवरात्रि के पहले दिन ही कट्टरपंथियों ने दिल्ली के ककरौला गाँव के माँ दुर्गा और हनुमान मन्दिर में की तोड़फोड़, मौके पर पंहुचे हिन्दू कार्यकर्त्ता किया विरोध प्रदर्शन
दिल्ली. नवरात्रि के पहले दिन ही कट्टरपंथियों ने दिल्ली के ककरौला गाँव के माँ दुर्गा और हनुमान मन्दिर में की तोड़फोड़, मौके पर पंहुचे हिन्दू कार्यकर्त्ता किया विरोध प्रदर्शन.पूरी घटना साउथ-वेस्ट दिल्ली के ककरौला गाँव की सोमवार सुबह 12 अप्रैल 2021 की है. जहां कुछ असामजिक तत्वों ने मंदिर में पहुंचकर देवी देवताओं की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर मंदिर को बुरी तरह तहस नहस कर दिया.
घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. नवरात्रि के शुभ मौके पर ऐसी नीच हरकत देख लोगो में काफी आक्रोश है. पूरी घटना से हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगो को काफी ठेस पहुंची है. सोमवार दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद [VHP] के कार्यकर्त्ताओं ने घटना पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की मांग.
राजधानी दिल्ली में हिंदूओं व मंदिरों पर बढ़ती हमलों की घटनाओं व पुलिस-प्रशासन की उदासीनता ने हिन्दू समाज की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। दोषियों के विरुद्ध @DelhiPolice द्वारा कठोर कार्यवाही जरूरी है। pic.twitter.com/TtkkpuPNTe
— विनोद बंसल (@vinod_bansal) April 13, 2021
विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, “आज भारतीय नव वर्ष व नव रात्रि के पहले दिन पश्चिमी दिल्ली के ककरौला गाँव के माता सहज कौर कुलदेवी- हनुमान मन्दिर में देवी देवताओं की मूर्तियों को तोड़े जाने की खबर आना बेहद हृदय विदारक है. इस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर को घटना स्थल पर प्रदर्शन किया दिल्ली में हर दूसरे दिन ऐसी घटनाएं सामने आती है.”
विनोद बंसल ने आगे कहा, ” राजधानी में बढ़ रहें मामलो की असल जिम्मेदार दिल्ली सरकार है. सरकार की उदासीनता के कारण ही मंदिरों पर हमले की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है दिल्ली पुलिस ऐसे अपराध रोकने में नाकामयाब साबित हुई है” इसके साथ ही विनोद बंसल ने पूरे मामले में पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
इस विरोध प्रदर्शन को लेकर विश्व हिन्दू परिषद(VHP) ने कहा, ” मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्ति विध्वंस से आक्रोशित हिन्दू समाज पश्चिमी दिल्ली में सड़कों पर उतर आया है. देखना यह है कि यहाँ की सरकार हिन्दू रक्षार्थ कब अपनी तन्द्रा से जागेगी.” बजरंग दल के कार्यकर्ता कर रहे थे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व. मंदिर के आसपास के बाजारों , सड़कों पर हुआ विरोध प्रदर्शन. जिसमे आस पास के स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. 788 द्वारका मोड़ पर हिन्दू कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता द्वारा विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है.