Parliament security breach case: सागर शर्मा का खतरनाक प्लान जानने के लिए दिल्ली पुलिस पहुंची आरोपी के घर, जूते की दुकान का लिया DVR
संसद सुरक्षा के आरोपी सागर शर्मा के घर रविवार को दिल्ली पुलिस पहुंची। सागर के घर पहुंची दिल्ली पुलिस ने उसके घर का दरवाजा बंद कर परिजनों से पूछताछ की और तलाशी ली।
संसद सुरक्षा के आरोपी सागर शर्मा के घर रविवार को दिल्ली पुलिस पहुंची। सागर के घर पहुंची दिल्ली पुलिस ने उसके घर का दरवाजा बंद कर परिजनों से पूछताछ की और तलाशी ली। इसके अलावा पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सागर शर्मा के परिवार से भी बात कराई।
सडाना फुटवियर से खरीदा था जूता
आरोपी सागर शर्मा के परिवार वालों से सागर शर्मा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली पुलिस ने बात कराई थी। लगभग आधे घंटे से ऊपर चली पूछताछ और जांच के बाद दिल्ली पुलिस लखनऊ से रवाना हो गई है। आलमबाग के सडाना फूट वियर से सागर ने जूते लिए थे। उन्हीं जूतों में स्प्रे कैन छुपाकर आरोपी संसद में सागर दाखिल हुआ था। उस ने 699 रुपए में लांसर कंपनी का जूता खरीदा था। सागर ने 2 जोड़ी जूते खरीदे थे। दिल्ली पुलिस टीम ने शॉप मालिक से की पूछताछ,शॉप मालिक दीपक और कर्मचारियों से की पूछताछ,दिल्ली पुलिस टीम ने शॉप में लगे सीसीटीवी खंगाले,शॉप में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी कब्जे में ली है।