दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा को मिला ख़तरे का मेल, छात्रों को घर वापस भेजा गया
दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों को धमकी ईमेल के जरिए आई है। एहतियात के तौर पर दिल्ली के तीन स्कूलों और नोएडा के एक स्कूल DPS को खाली करा लिया गया है। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। पुलिस स्कूल स्टाफ की सहायता से सभी बच्चों को उनके घर भेज रही है। जिन स्कूलों को बम की धमकी मिली है, वो शहर के नामी स्कूल हैं, जहां हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। बम मिलने की खबर से ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
स्कूलों से बच्चों को भेजा गया घर
दिल्ली में जिन तीन स्कूलों में बम की धमकी मिली, उनमें बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। ये स्कूल मयूर विहार, द्वारका और चाणक्यपुरी में है। तीनों ही जगह सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि अभी तक कहीं से भी कुछ नहीं मिला है। मयूर विहार स्थित मदर मेरी में भी बम की सूचना के बाद स्टूडेंट को वापस घर लौटा दिया गया। बताया जा रहा है की मदर मेरी स्कूल में बच्चों के टेस्ट भी चल रहे। लेकिन आज जब पेरेंट्स बच्चो को स्कूल लेकर पहुंचे तो इमरजेंसी छुट्टी कहकर उन्हें वापस लौटाया गया।इसके अलावा गौतमबुद्धनगर के DPS की सभी ब्रांच से बच्चों को लौटा दिया गया है । पुलिस अधिकारी मौक़े पर है ।