मांगः ट्रांसपोर्ट नगर की शीघ्र हो स्थापना, जेवर विधायक के नेतृत्व में संयुक्त ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की प्राधिकरण के सीईओ के साथ हुई बैठक
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, जेवर के साथ ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना से स्थानीय लोगों को मिलेंगे रोज़गार के अवसर, सीईओ ने शासन से वार्ता का भरोसा दिलाया
ग्रेटर नोएडा। जेवर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज बृहस्पतिवार को गौतमबुद्ध नगर संयुक्त ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुणवीर सिंह के बीच हुई बैठक में प्राधिकरण क्षेत्र में शीघ्र ट्रांसपोर्ट नगर के स्थापना के मुद्दे पर बातचीत हुई। विधायक धीरेंद्र सिंह ने सीईओ से अनुरोध किया कि प्राधिकरण क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना शीघ्र कराए जाने चाहिए। इस मुद्दे पर प्रतिनिधिमंडल की सीईओ से विचार से चर्चा भी हुई।
ड्रा के जरिये हो प्लाट का आबंटन
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ और प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ से मांग की कि स्थापित होने वाले ट्रांसपोर्ट नगर में औद्योगिक दर पर ड्रा के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाने चाहिए।
रोजगार के नए अवसर मिलेंगे
बैठक में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, जेवर के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना होने से स्थानीय युवकों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा जेवर बहुत तेजी से एक बेहतरीन शहर बनकर उभरेगा। यहां स्थापित उद्योगों को भी सहूलियत मिलेगी।
शासन से वार्ता का भरोसा दिलाया
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण वीर सिंह ने भी प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि प्राधिकरण के क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना के मुद्दे पर शीघ्र ही शासन में वार्ता की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में ये लोग थे शामिल
गौतमबुद्ध नगर संयुक्त ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में महावीर नागर, विजयपाल भाटी, आलोक सिंह, शिवकुमार गुर्जर, वेदपाल सिंह व योगेश वर्मा आदि शामिल थे।