×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

न्यू नोएडा के लिए शासन से एडीएम, तहसीलदार और लेखपालों की डिमांड, इसके बाद शुरू होगा अधिग्रहण

नोएडा (FBNews) : नोएडा-गाजियाबाद-दादरी इंवेस्टमेंट रीजन(न्यू नोएडा) में प्राधिकरण ने भू अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जमीन के लिए एक हजार करोड़ रुपये की राशि रिजर्व की गई है। प्राधिकरण ने अब भूलेख संबंध कार्यों के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्त की डिमांड की गई है। प्राधिकरण के सीईओ डा लोकेशन एम ने औद्योगिक विकास निगम के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर न्यू नोएडा के लिए एडीएम (राजस्व), तहसीलदार और चार लेखपालों की नियुक्ति का प्रस्ताव दिया है।
अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी
प्रथम चरण के लिए जमीन अधिग्रहण और लैंड बैंक तैयार करने के लिए इन अधिकारियों की आवश्यता पड़ेगी। सूत्रों का कहना है कि जैसे ही शासन से संबंधित अधिकारियों की नियुक्ति को हरी झंडी मिलेगी, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जमीन को प्राधिकरण के हक में ट्रांसफर कराने के लिए जिले स्तर पर प्रक्रिया संपन्न करानी होगी। न्यू नोएडा के लिए सभी संबंधित विभागों की टीम का भी गठन किया जाना है। दरअसल, प्राधिकरण में पहले ही से कर्मचारियों की भारी कमी है। ऐसे में नई नियुक्ति तक काम शुरू होने में दिक्कत है।
प्रथम चरण 3165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण
प्रस्तावित नए शहर के लिए प्रथम चरण में 3165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। न्यू नोएडा न्यू नोएडा को 209.11 वर्ग किमी में यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाना है। इसके लिए 80 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, जिसे नोटिफाई किया जा चुका है। डीएनजीआईआर को गौतमबुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों को मिलाकर बनाया गया है। प्रथम चरण में दादरी जीटी रोड से सटे गांव बील अकबरपुर, नई बस्ती, चिटहेरा, कोट आदि में भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। प्रथम चरण 3165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन न्यू नोएडा के मास्टरप्लान 2041 को शासन से मंजूरी मिलने के बाद अधिग्रहण की कार्रवाई शीघ्र शुरू की जा रही है। इस मास्टरप्लान को चार फेज में पूरा किया जाएगा। सबसे पहले 15 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close