बारिश में जलभराव से खुली नोएडा प्राधिकरण की पोल, शहर की जनता ने सीईओ से पूछे ये सवाल ?
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण के कामों की पहली बारिश में ही पोल खुल गयी है। जगह-जगह जलभराव के कारण प्राधिकरण के सफाई विभाग की कार्यप्रणाली पर जनता ने सवाल खड़े कर दिए है। जनता ने प्राधिकरण के सीईओ से कई सवाल खड़े किये है।
मौसम की पहली बारिश में ही घुल गये सफाई के दावे
मानसून की पहली बारिश में ही प्राधिकरण के दावे घुल गए।जनता का कहना है कि नालों की सफाई के लिए टेंडर
शुरू में निकाला जाता है ,जिसके कारण नालो की सफाई का कार्य समय से पूर्ण नही हो पाता है। छोटे नालों को बड़े नालों से जोड़ने वाले जोड़ पर अत्यधिक गन्दगी होती है।अगर समय पर सफाई होगी तो बारिश में नालों में पानी नहीं भरेगा।
रोस्टर के बिना कैसे होगा काम ?
कोनरवा के अध्यक्ष पी एस जैन का कहना है कि प्राधिकरण के पास किसी भी काम को करने का रोस्टर प्लान नहीं है। जिसकी वजह से सफाई में समस्या हो रही है। मानसून से पहले ही रोस्टर बनाकर अगर काम किया जाए तो समस्या नहीं आएगी। प्राधिकरण प्रत्येक वर्ष दावा करता है कि मशीनों के माध्यम से नालो की सफाई कर ली जायेगी, परन्तु वास्तव में होती नहीं है तथा टेंडर का पैसा व्यर्थ जाता है।
इन सेक्टरों में हुआ जलभराव
पहली बारिश से नोएडा के पॉश सेक्टर जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। सोमवार को भी कई इलाकों में पानी जमा रहा। सेक्टर-19 , सेक्टर-27 , 12 ,18 सहित कई इलाकों में पानी भरने की समस्या रही।