×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपर्णा को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग

भाजपा के युवा नेता योगेंद्र यादव एसडीएम के माध्यम से केंद्र सरकार को सौंपा ज्ञापन

नोएडा। समाजवादी पार्टी के संरक्षक, पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को पिछले दिनों बम से उड़ाने की मिली धमकी के विरोध और उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करने की मांग को लेकर नोएडा से भाजपा युवा नेता योगेंद्र यादव ने जिला प्रशासन के जरिये केंद्र सरकार को ज्ञापन दिया।

गौरतलब है कि अपर्णा यादव को पिछले दिनों किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया वाट्सएप के जरिए 72 घंटे में बम से उड़ा देने की धमकी दी थी। धमकी मिलने के बाद अपर्णा यादव ने लखनऊ में इसकी एफआरआर दर्ज करा दी थी।

इसी सिलसिले में भाजपा के युवा नेता यहां जिलाधिकारी कार्यालय गए और जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम (उप जिलाधिकारी) के जरिये भारत सरकार को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जिहादी मानसिकता के लोग सड़कों पर उतरकर अराजकता फैला रहे हैं। पत्थरबाजी कर दहशतगर्दी को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे लोगों  की आड़ में नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद विदेशों के आतंकी संगठन भारत के खिलाफ सक्रिय हो गए हैं। इस कड़ी में अपर्णा यादव को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब उनकी जान को खतरा बढ़ गया है। उनकी सुरक्षा की जानी चाहिए। इसके लिए उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाना चाहिए।

बता दें कि अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी छोड़कर जब से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं हैं तभी से उन्हें छिटपुट धमकी दी जाने लगी थी। अब उन्हें बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पहले की धमकियों को उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया था। अब जबकि उन्हें बम से उड़ाने की धमकी मिली है तो इसे गंभीरता से लेकर इसकी उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close