×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

डीजी रेट बढ़ाने का पारस टेरिया सोसायटी के लोगों ने किया विरोध

सोसायटी के लोगों ने बैठक कर समस्याओं पर किया विचार-विमर्श, दूर करने की मांग

नोएडा। यहां के सेक्टर 137 स्थित पारस टेरिया सोसायटी में समस्याओं का अंबार और बिल्डर की मनमानी के विरोध में सोसायटी के लोगों ने बैठक की। बैठक में जानकारी दी गई कि पारस टेरिया सोसायटी के बिल्डर ने बिना किसी सूचना के अचानक डीजी के रेट 17 रुपये से बढ़ाकर 31 रुपये कर दिए। इसका बैठक में शामिल लोगों ने तीखा विरोध किया।

बैठक में आरोप लगाया कि बिल्डर ने निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया है। इस लोगों ने अपनी नाराजगी जताई। बैठक में आरोप लगाया गया कि सोसायटी के लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के नाम पर बिल्डर ठगी कर रहा है। सोसायटी के लोगों ने राज्य सरकार खासतौर से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से समस्याओं के शीघ्र समाधान और बिल्डर की मनमानी पर रोक लगाने की गुहार लगाई गई।

बैठक में शामिल लोगों ने बताया कि सोसायटी समस्याओं से स्थानीय निवासियों ने बिल्डर के साथ बैठक कर समस्याएं बताईं। बिल्डर ने जल्द ही समस्याओं को निपटाने का आश्वासन दिया। बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि डीजी रेट बढ़ने से लोगो को भारी दिक्कत हो रही है। इसे वापस लिया जाना चाहिए।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close