मांगः एक मूर्ति चौराहे बने अंडरपास, नेफोमा ने जीएम प्रोजेक्ट को दिया ज्ञापन
अंडरपास नहीं होने से रोजाना लगता लंबा जाम, सभी को होती है भारी परेशानी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। टैक्जोन- 4 एक मूर्ति चौराहे पर अंडर पास बनबाने के लिए नेफोमा का एक प्रतिनिधि मंडल ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा से मिला। नेफोमा और जीएम प्रोजेक्ट के बीच हुई बैठक में एक मूर्ति चौराहे पर रोजाना लगने वाले लंबे जाम जाम से अवगत कराया गया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने किया। जीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट टैक्जोन 4 एक मूर्ति चौराहे पर आए दिन लंबा जाम लगता है। इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले और नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा जाने वाले हजारों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में कहा गया है कि इसके अलावा कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी है। ज्ञापन में एक मूर्ति चौक पर अंडरपास बनवाने का अनुरोध किया गया है। यह भी कहा गया है कि इससे कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी बढ़ते ट्रैफिक से सुरक्षित होंगे।
बैठक में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, सदस्य सुशील सैनी, पंकज सिह, मनमोहन राव आदि शामिल थे।