अवसादः आईटी इंजीनियर ने हाथ की नस काट की आत्महत्या, काफी दिनों से नौकरी को लेकर अवसाद में था
विप्रो कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था मरने वाला तीजेंद्र देवरा, कार में मिला शव हाथ पर ब्लेड मारने के निशान भी मिले
ग्रेटर नोएडा। उसके पास रुपयों की कोई कमी नहीं थी। पास में काफी पैसा था। हाई पैकेज की सुप्रसिद्ध कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी थी। खुद का कार और पॉश सोसयटी में फ्लैट था। नहीं था सुकून। इसके कारण अवसाद में आकर उसने आत्महत्या कर ली। वह भी बेहद दर्दनाक तरीके से।
कौन था आत्महत्या करने वाला
आत्महत्या करने वाली की पहचान तीजेंद्र देवरा (उम्र करीब 35 वर्ष) पुत्र बलबीर देवरा के रूप में हुई है। वह स्टेलर एमआई सिटी होम्स ओमिक्रॉन-3 के फ्लैट संख्या ए-207 ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर का निवासी था।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली की एक सेवरॉलेट बीट कार में गैलेक्सी गोल चक्कर म्यू-1 में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर संबंधित थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां पुलिस को पता चला कि शव तीजेंद्र देवरा की है। वह सुप्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में तीजेंद्र के हाथ की नस कटी हुई मिली। उसके हाथ पर ब्लेड से काटने के निशान भी मिले। शव मिलने की जानकारी होने पर तीजेंद्र के परिजन भी वहां चले आए। तीजेंद्र परिजनों और अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि तीजेंद्र कुछ दिनों से अवसाद में था। दिनोंदिन उसका अवसाद बढ़ता ही गया। इसी अवसाद में आकर उसने आत्महत्या कर ली। वह क्यों अवसाद में था, परिजन इस बारे में कुछ साफ नहीं बता सके। लेकिन अन्य लोगों ने बताया कि वह नौकरी के मामले को लेकर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा था। जिसके कारण उसने दर्दनाक तरीके से आत्महत्या करने की राह चुनी। पुलिस ने घटनास्थल को येलो टेप से सुरक्षितकर फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस तीजेंद्र के मौत मामले की विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर भी जांच कर रही है।