×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाराज्य

नोएडा पहुंचे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, बजट संगोष्ठी में लिया हिस्सा, बोले बजट से आम आदमी को होगा फायदा

 

नोएडा : आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित बजट संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बजट और राज्य सरकार के बजट की प्रमुख उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जनता के हित में काम कर रही हैं। उन्होंने विशेष रूप से केंद्रीय बजट के बारे में कहा कि यह बजट गरीब, मध्यम वर्ग और सभी वर्गों के परिवारों के लिए लाभकारी साबित होगा।

बृजेश पाठक ने यह भी कहा, “आज भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार हर तबके के लोगों के लिए सोच रही हैं। बजट में गरीब से लेकर मध्यम वर्ग तक सभी के लिए योजनाएं शामिल की गई हैं। इसके अलावा, बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, और किसानों के कल्याण के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है।”

उप मुख्यमंत्री ने देशभर में सरकारी अस्पतालों और कॉलेजों की सुविधाओं में हो रहे सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि बजट से इन क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और जनता खुश होगी।

इस अवसर पर सांसद महेश शर्मा, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता और बीजेपी प्रवक्ता भी मौजूद रहे।

बृजेश पाठक ने अपने बयान में यह भी कहा कि बजट के माध्यम से देश की जनता को बेहतर जीवनशैली और अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close