उपमुख्यमंत्री ने संचारी रोग अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रैली गांव, सेक्टर, सोसाइटी में लोगों को संचारी रोगों के प्रति करेगी जागरूक
नोएडा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया।
हरी झंडी दिखाई
उप मुख्यमंत्री ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर की। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदर्शनी में लगाए विभिन्न विभागों के स्टॉल पर पहुंचे। उन्होने कहा इस अभियान के तहत जिला अस्पताल की टीम नोएडा के अलग-अलग गांवों, सेक्टरों, सोसाइटियों में जाएंगी और लोगों को संचारी बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगी। इसी के साथ ही किस तरीके से उनका बचाव हो सकता है, इसके लिए लोगों को समझाएंगी।
गार्ड आफ ऑनर से स्वागत
इसके पहले उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के जिला अस्पताल पहुँचने पर गॉर्ड आफ आनर देकर स्वागत किया गया। उपमुख्यमंत्री ने संचारी रोग अभियान के तहत रैली का हरी झंडी दिखाकर एवं गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया।
टीम से की मुलाकात
उपमुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकरी डॉ. सतीश गुप्ता के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नसीहत दी। उन्होंने कहा शहर से लेकर गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होनी चाहिए। किसी बच्चे की जान नहीं जाए, ऐसा इंतजाम करें। साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो।
मीडिया से की बात
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डॉक्टर मरीज के लिए भगवान होते हैं। उनका प्रयास होना चाहिए कि मरीजों को बेहतर इलाज मिले। सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक डॉक्टर अस्पताल में जरूर मौजूद रहें। कोई मरीज इलाज के बगैर वापस नहीं लौटे, इसका प्रयास हो। दवाओं का भरपूर इंतजाम रखा जाए। साथ ही चिकित्सकों से कहा कि कभी कोई दिक्कत हो तो सांसद, विधायक को बताएं, लेकिन मरीज की जान बचाएं। कोई कमी हो मुझे तत्काल बताएं।
अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी
जिला अस्पताल में लिफ्ट, पंखे और अन्य सुविधाएं सही नहीं होने पर कहा ये सारी सुविधाएं जल्दी ही जिला अस्पताल में सही होंगी और किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। बीते दिनों जिला अस्पताल का दौरा करने के वक्त कुछ खामियां मिली थी जिन पर कार्यवाही चल रही है फिलहाल सभी डॉक्टर नर्स और कर्मचारियों को समय से ड्यूटी करने और रोगियों के प्रति अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देश दिए हैं। दौरा के समय जिला अस्पताल में सीएमओ सहित भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।