उप मुख्यमंत्री ने लोहिया अस्पताल में अचानक छापा मारा
भारी मात्रा में एक्सपार्ड डेट की दवाएं पकड़ी, भ्रष्टाचार के कई मामले पकड़ में आए
लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लोहिया अस्पताल में बृहस्पतिवार को छापे मारे। छापे से लोहिया अस्पताल में हड़कंप और अफरातफरी मच गई। पाठक के छापे में अस्पताल से भारी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाएं तो बरामद हुईं ही कई अनियमिताएं भी पकड़ में आईं। जो एक्सपायर्ड दवाएं मिली हैं उनका मूल्य करोड़ों रुपयों में आंका गया है।
ये दवाएं जरूरतमंद मरीजों में वितरण के लिए लोहिया अस्पताल को दी गई थी लेकिन ये दवाएं मरीजों को दी ही नहीं गई और रखे-रखे दवाओं के उपयोग की अवधि बीत गई और स्टोर में रखे-रखे खराब हो गईं।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इतने बड़े स्तर पर दवाओं के एक्सपायर्ड हो जाने की मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे। जांच अधिकारी की नियुक्ति भी हो चुकी है।
गौरतलब है कि लोहिया अस्पताल में इलाज कराने के लिए सिर्फ लखनऊ से ही नहीं पूरे प्रदेश और यहां तक पड़ोसी देश नेपाल तक से लोग इलाज कराने आते हैं। डाक्टर मरीजों को देखकर अस्पताल में दवाएं होने के बावजूद बाहर से दवा लिख देते हैं। डाक्टर उन्हें बकायदे मेडिकल स्टोर का नाम यह तर्क देकर बता देते हैं कि वहां दवाएं ठीक मिलेंगी।
पाठक ने अपने छापे के दौरान भारी मात्रा एक्सपार्ड डेट की दवाएं ही नहीं पकड़ी बल्कि भ्रष्टाचार के कई मामले भी पकड़ में आए।
उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से उनके साथ जमीन पर बैठकर उनसे हालचाल भी पूछे।