उप मुख्यमंत्री के मेडिकल सप्लाई काँरपोरेशन को निर्देश
अस्पतालों तक दवाएं समय से पहुंचाएः ब्रजेश पाठक
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन अस्पतालों तक दवाएं समय से पहुंचाएगा। चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग मरीजों के लिए कर बेहतर काम कर रहा है।
प्रदेश में मेडिकल उपकरण और दवाओं की उपलब्धता बढ़े, इसके लिए हम काम कर रहे हैं।
उन्होंने बुधवार को यहां जानकारी दी कि उत्तर प्रदेशमें स्वास्थ्य विभाग की बेस्ट प्रैक्टिस के बारे में गुजरात में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मलेरिया, एईएस और संचारी रोग अभियान उत्तर प्रदेश में सफलतापूर्वक चलाया गया। कोरोना काल में उत्तर प्रदेश ने बेहतर कार्य किया। कोरोना पर रोक लगाने के लिए अभी काम जारी है। इसके तहत बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीन लगाए गए। वैक्सीनेशन का यह सिलसिला अभी जारी है। बच्चों में भी टीकाकरण का किया गया है। इसके अलावा यह अभियान जारी है।
अधिकारियों के परफॉर्मेंस के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कल की बैठक में ऐसी कोई बात नहीं हुई।