×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

हताशाः कार में मिला मैनेजर का शव साथ में सुसाइड नोट, हिट की बोतल व नींद की गोलियों के खाली रैपर

पत्नी से चल रहा है विवाद, मायके में रह रही है, जिस कार में शव मिला है वह पार्किंग में खड़ी थी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की ला रेजिडेंशिया सोसाइटी की पार्किंग में एक कार में एक व्यक्ति का शव मिला। शव की पहचान निशांत के रूप में हुई है। वह विस्तारा एयरलाइंस कंपनी गुरुग्राम में मैनेजर था। सोसायटी में चर्चा थी कि युवक का पत्नी से विवाद था। इससे वह डिप्रेशन में था और इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली है।

सुसाइड नोट भी मिला

कार में शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को कार से सुसाइड नोट, ब्लैक हिट की बोतल और कुछ नींद की गोलियां के खाली पत्ते मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोसायटी के लोगों में चर्चा थी कि युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था। इससे वह डिप्रेशन में था जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली।

आफिस जाने के लिए घर से निकला था

बिसरख थाने की पुलिस ने बताया कि 27 अप्रैल को निशांत अपने घर से अपने ऑफिस जाने के लिए निकला था लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचा। शनिवार की सुबह सोसाइटी के अंदर पार्किंग में पार्क की गई कार में उसका शव मिला। कार भीतर की ओर से लॉक थी। निशांत ड्राइविंग सीट पर मृत पड़ा मिला था। निशांत के पिता ने डुप्लीकेट चाबी से कार खोली।

जिंदगी तंग होकर की आत्महत्या

पुलिस ने घटनास्थल कार से जो सुसाइड नोट बरामद किया है उसमें लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। उसने आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। कार की सीट पर रखा काले हिट बोतल और नींद की दवाओं खाली रैपर भी मिले हैं।

पत्नी से था विवाद

पुलिस ने बताया कि निशांत का अपनी पत्नी विशाखा से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद के कारण पत्नी विशाखा अपने बेटे के साथ अपने मायके कोटा (राजस्थान) में रह रही है। निशांत यहां पर अपने पिता के साथ रहता था।

पुलिस हर पहलू से कर रही जांच

मौके पर मिले सुसाइड नोट, नींद की गोलियों के खाली रैपर, हिट की बोतल मिलने से चर्चा है कि निशांत ने आत्महत्या कर ली है। फिर भी पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

 

 

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close