विकास : नोएडा कि फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए बनाई जाएगी योजनाएं
नोएडा : नोएडा फिल्म सिटी को लेकर बड़ी खबर मिली है। नोएडा प्राधिकरण पिछले डेढ़ साल से फिल्म सिटी के प्लांस में बदलाव कर रहा है। लेकिन अभी तक इसे विकसित करने के लिए कुछ नहीं किया गया है। अब फिल्म सिटी को बेहतर बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण योजनाओं पर विचार कर रहा है। इस मामले में अधिकारियों के साथ बैठक कि जाएगी और उनके प्रस्ताव लिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में फिल्म सिटी को नोएडा में बनाया गया था। वह यूपी के प्रतिभा युवाओं को अवसर देना चाहते हैं। अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मुंबई जाने वाले कलाकार प्रदेश में ही फिल्म बनाएंगे। प्रदेश में ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए टेंडर भी जारी किये गए थे, पर किसी कंपनी ने प्रोजेक्ट नहीं लिया। इस बार पूरी योजना के साथ टेंडर निकाला जाएगा। इसलिए जल्दी ही इसके लिए बैठक की जाएगी। अगले सप्ताह फिल्म सिटी पर बैठक लखनऊ में की जाएगी। बैठक में फिल्म सिटी को कैसे विकसित कर सकते है इस पर चर्चा की जाएगी और योजना बनेंगी। जल्द ही फिल्म सिटी के योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। यह प्रोजेक्ट यूपी के लिए बहुत महत्वपुर्ण प्रोजेक्ट रहेगा। फिल्म सिटी से आर्थिक रूप से प्रदेश को लाभ मिलेगा।