×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

यूपी में तीन IAS अधिकारियों का तबादला, देवयानी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

नोएडा:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को राज्य सरकार ने तीन IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं और उन्हें नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

शशांक चौधरी को मिला इन्वेस्ट यूपी में अहम पद

मथुरा में नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत IAS शशांक चौधरी को इन्वेस्ट यूपी का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Additional CEO) नियुक्त किया गया है। अब वे राज्य में निवेश से जुड़े मामलों को संभालेंगे।

जग प्रवेश बने मथुरा के नए नगर आयुक्त

बरेली जिले में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के रूप में कार्यरत IAS जग प्रवेश का तबादला मथुरा कर दिया गया है। उन्हें मथुरा नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया गया है।

देवयानी को बरेली का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त

झांसी में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत IAS अधिकारी देवयानी को बरेली का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए भरोसा जताया है।

योगी सरकार का सख्त रुख, ईमानदारों को मिल रही नई जिम्मेदारी

प्रदेश में जहां एक ओर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार भरोसेमंद और कर्मठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ दे रही है। हालिया तबादले इसी दिशा में एक और कदम माने जा रहे हैं।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close