उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाधर्म-कर्मनोएडानोएडा वेस्ट

धर्म-कर्मः मां सभी को उत्तम स्वास्थ्य व समृद्धि प्रदान करे : डॉ महेश शर्मा

नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए डॉ. शर्मा, मां का लिया आशीर्वाद

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने पहली अक्टूबर शनिवार की शाम ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों भव्य माता रानी का जागरण, दुर्गा पूजा व रामलीला में शामिल हुए। उन्होंने देवी मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए।

17 सोसायटियों में जाकर मां के दर्शन किए

उन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी की 17 सोसायटियों में जाकर मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे देवी मां से कामना करते हैं कि वे सभी को उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि प्रदान करें।

मां की प्रतिमा स्थापित की गई है

दुर्गा पूजा के अवसर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न सोसायटियों में श्रद्धालुओं ने भव्य पंडाल के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है। यहां माता रानी का भव्य जागरण के साथ ही रामलीला कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। क्षेत्र के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा भी इन जगहों पर श्रद्धालुओं के विनम्र आग्रह पर मां के दर्शन करने पहुंचे थे। श्री रामलील ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम में डॉ शर्मा ने माता रानी से सभी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर डॉ शर्मा के साथ पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह और योगी सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील खारी, सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, दीपक भारद्वाज, मुकेश चौहान, कमल जैन, दीपक यादव, लोकेश त्यागी, नवनीत चौहान, हिमांशु सिंह, चेतन कुमार, दिव्यांक शास्त्री, एचएन गोयल, हर्षित चतुर्वेदी आदि भी थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close