धर्म-कर्मः भव्य माता की चौकी में उमड़े हजारों श्रद्धालु
विधायक तेजपाल नागर ने भी लिया माता का आशीर्वाद, कहा, `सुख समृद्धि की मनोकामना पूरी हो’
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। गौर सिटी स्थित 14 एवेन्यू में सोमवार की रात प्रथम नवरात्र के दिन भव्य माता की चौकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोसायटी में रह रहे करीब पांच हजार से अधिक लोग शामिल हुए।
सुख समृद्धि की कामना
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दादरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक तेजपाल नागर उर्फ गुरु जी थे। उन्होंने कहा कि माता हम लोगों को सुख समृद्धि प्रदान करेंगी, यही हम सभी की मनोकामना है।
भजनों की श्रृंखला ने मन मोहा
माता के दरबार में प्रस्तुत भजनों की श्रृंखला ने दर्शकों और श्रोताओं का मन मोह लिया। लोकप्रिय भजन “गले में है मुण्डों की माला, काली काली महाकाली” पर श्रद्धालुओं को खूब भाया। साथ ही भव्य झांकियां जैसे कि हनुमान बजरंग बली, बंदर सेना, श्री कृष्ण सुदामा, राधा कृष्ण, माता कालका और शेरा वाली मां की वेशभूषा में कलाकारों ने बच्चों को खूब आकर्षित किया। साथ ही सभी श्रद्धालुओं के लिए माता के व्रत के लिए विशेष प्रसाद की सफल व्यवस्था का प्रबंध किया गया।
इनका रहा सहयोग
माता की चौकी के भव्य आयोजन में लोकप्रिय संगठन, पहल वेलफेयर फाउंडेशन, मिस्टर जर्मन लॉन्ड्री, शीलू जनरल स्टोर, अनाज़ एंड वेज टैंट कैटरर्स, साइकिल स्पोर्ट्स एंड टॉयज वर्ल्ड, प्रिया एंटरप्राइजेज और सभी निवासियों के अभूतपूर्व सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला अध्यक्ष राज नागर, क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष सुमित बैसोया, दीपक यादव, अनिल प्रताप सिंह, निर्भय सिंह आदि भी उपस्थित रहे। साथ ही साथ पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह, एचएन गोयल, दिव्याँक शास्त्री, डीएस पुंडीर, दीपक चौहान, राजीव चैटर्जी, आशुतोष सिंह, सतवीर त्यागी, मोनिका गुप्ता, अंकुर वेश, स्मिता श्रीवास्तव, हिमांशु सिंह, पंकज अग्रवाल, कुशग्रा शर्मा, प्रशांत अवस्थी, चेतन कुमार, हर्षित चतुर्वेदी, चेतन सक्सेना, विलास मंतिनवार, आरएन त्रिपाठी और अन्य निवासी भी मौजूद थे।