crimeगौतम बुद्ध नगरनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Breaking News : ग्रेटर नोएडा में मिलेनियम स्कूल की तानाशाही, अभिभावकों ने पुलिस बुलाई, फीस पर आमने सामने अभिभावक और स्कूल

एक महिला अभिभावक ने पुलिस को फ़ोन कर मौके पर बुला लिया, पुलिस के कहने के बाद भी स्कूल ने लेट फीस माफ़ करने से इंकार कर दिया है।

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के मिलेनियम स्कूल में फीस को लेकर तानाशाही सामने आयी है। फीस जमा नहीं होने पर लेट चार्ज लगाने का जब अभिभावकों ने विरोध किया तो स्कूल के एडमिन हेड ने अभिभावकों से अभद्रता कर दी ।एक महिला अभिभावक ने पुलिस को फ़ोन कर मौके पर बुला लिया, पुलिस के कहने के बाद भी स्कूल ने लेट फीस माफ़ करने से इंकार कर दिया है। अब स्कूल की शिकायत मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से की गयी है।
शैली शर्मा नोएडा एक्सटेंशन की ऐस सिटी में रहती है, उनके पति ग्रेटर नोएडा के एक इंस्टिट्यूट में प्रोफेसर है। उनका बेटा रियांश मिलेनियम स्कूल में कक्षा दो का छात्र है। शैली के मुताबिक 10 अक्टूबर तक उन्हें बेटे की स्कूल फीस जमा करनी थी। उन्होंने जब फीस जमा करने के लिए स्कूल का ऍप खोला तो वो काम नहीं किया। लगातार एप ठप रहा, जिसके कारण फीस जमा नहीं हो सकी, जब सोमवार को वह स्कूल फीस लेकर पहुंची तो एडमिन हेड ने लेट फीस के दो हज़ार और मांगे, जब शैली ने इसको देने से मन किया तो स्कूल ने फीस नहीं ली और एडमिशन काटने की धमकी दे डाली। शैली ने विरोध किया और 100 नंबर पर फ़ोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने स्कूल को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन स्कूल ने लेट फीस माफ़ करने से इंकार करते हुए पुलिस की भी भी नहीं सुनी। शैली ने अब डीएम और मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ से शिकायत की है।
इसके अतिरिक्त एक और अभिभावक आशीष कुमार गुप्ता ने भी स्कूल की शिकायत डीएम से की है। सुपरटेक ईको विलेज-एक निवासी आशीष ने बताया कि उनके दो बच्चे उक्त स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। दोनों की फीस जब उन्होंने ऍप के माध्यम से जमा करने की कोशिश की तो स्कूल ने लेट फीस लगा दी। अब स्कूल लेट फीस के बिना फीस जमा नहीं कर रहा है और नाम काटने की धमकी दी जा रही है। उधर स्कूल के एडमिन हेड सत्य पॉल से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा कि वह प्रधानाचार्य से वार्ता करके अवगत कराएँगे। स्कूल की तरफ से उनका बयान आने पर खबर को अपडेट किया जायेगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close