×
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

बढ़ीं मुश्किलें : अयोध्या के सांसद और नौ बार के विधायक अवधेश पासी पर जाति सूचक टिप्पणी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के खिलाफ दी थाने में तहरीर

लखनऊ (फेडरल भारत न्यूज) : उत्तर प्रदेश में छह बार मंत्री रह चुके और नौ बारे विधायक रहे अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद पासी के पर जाति सूचक और अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर भाजपा के बड़बोले राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए थाना सिविल लाइन में लिखित तहरीर दी गई है।

टीवी लाइव डिबेट में की थी अपमानजनक टिप्पणी
राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एडवोकेट अजीत भाष्कर के नेतृत्व में पासी समाज के लोगों सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। अजीत भाष्कर ने बताया कि 01 जुलाई 2024 को टीवी पर लाइव डिबेट के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद पासी पर उनकी जाति पर टिप्पणी करने के साथ ही पूरे पासी समाज के खिलाफ अभद्र, असंवैधानिक और अपमानजनक बातें कहीं। भाष्कर ने कहा कि प्रेम शुक्ला जी को यह भी पढ़ना और जानना चाहिए कि पासी समाज में वीरांगना ऊदा देवी, मदारी पासी, महाराजा सुहेलदेव पासी, लाखन पासी, बिजली पासी, छीता पासी जैसे महान वीर – वीरांगनाओ के नाम इतिहास में दर्ज हैं और देश की आजादी और अस्मिता के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी हैं।

कहा कहा था प्रेम शुक्ला ने
टीवी डिबेट में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा था कि “शूकर पालक अवधेश प्रसाद इनके लिए पूज्य हो गया, शूकर पालन का जो कारोबार करता है जो समाज, वो जो है इनको प्रिय हो गया”।

भास्कर ने कहा
स्पष्ट रूप से जाति विशेष को अपमानित करने की मंशा से की गई जाति सूचक टिप्पणी द्वारा पूरे देश के पासी समाज (अनुसूचित जाति) को टारगेट कर अपमानित किया गया है, जिससे उनके आत्मसम्मान को काफी ठेस पहुंची है और उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया है। भाजपा के प्रवक्ता के द्वारा राष्ट्रीय चैनल पर बैठ कर पासी समाज का इतना अपमान करने के बावजूद भी प्रेम शुक्ला ने अब तक इस समाज से माफ़ी नहीं मांगी है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close