Discipline on the Road-1: सड़क सुरक्षा के विशेष अभियान के तीसरे दिन 1435 वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई
यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कर रही कार्रवाई, स्थानीय पुलिस का भी ले रही सहयोग
नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में सडक सुरक्षा के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान “Discipline on the Road-1” के तीसरे दिन आज रविवार कुल 1435 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यह विशेष अभियान 28 अप्रैल को शुरू हुआ और 12 मई तक चलेगा। अभियान के दौरान यातायात पुलिस जरूरत पड़ने पर स्थानीय थाने के पुलिस का भी सहयोग ले रही है।
1372 वाहनों के किए ई-चालान
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशों के अनुसार पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव के पर्यवेक्षण में विपरीत दिशा, नो-पार्किंग, अवैध पार्किंग तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने आज रविवार को नो पार्किंग क्षेत्र में पार्क की गई 335 वाहनों, विपरीत दिशा से आ रहे 197, और यातायात के अन्य नियमों के उलंघन करने पर 840 कुल 1372 वाहनों का ई-चालान किया गया। इनके अलावा 36 वाहनों को क्रेन के जरिये टो और 27 वाहनों को सीज कर दिया गया।
इन्होंने की कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में यातायात पुलिस ने विपरीत दिशा में चलने वाले तथा नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन तथा क्रेन से वाहनों को टो करने की कार्रवाई की।