खुलासाः HEXUS SOLAR ENERGY PVT. LTD के वेयर हाऊस में हुई चोरी के पकड़े गए चार आरोपी
6 मार्च की रात में हुई थी चोरी, वेयर हाउस के मालिक ने लिखाई थी पुलिस में रिपोर्ट, चोरी गया सामान बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना एक्सप्रेस-वे की पुलिस ने बीते 6 मार्च की रात में HEXUS SOLAR ENERGY PVT. LTD के वेयर हाऊस में हुई चोरी का घटना का खुलासा मंगलवार को कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चोरी गया काफी सामान बरामद कर चोरी करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने आज बुधवार को यहां जानकारी दी कि 6 मार्च की देर रात में HEXUS SOLAR ENERGY PVT. LTD के वेयर हाऊस और नोएडा के सेक्टर 135 स्थित ऑफिस से कुछ लोगों ने ऑफिस का ताला तोड़कर अंदर रखे 7 SOLAR TUBULAR बैटरी, 3 SOLAR पीसीयू (इन्वर्टर), 2 एलईडी टीवी चुरा ले गए थे। इस मामले में वेयर हाऊस मालिक संजय सिंह चौहान ने दूसरे दिन 7 मार्च को चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। इस आधार पर पुलिस ने भादवि की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में लग गई थी।
चोरी का हुआ खुलासा, चार पकड़े गए
थाना एक्सप्रेस वे की पुलिस ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार को चोरी का खुलासा कर चोरी करने के आरोप में चार लोगों सलमान खान निवासी कुदरेल, थाना ऊषाहार, जिला इटावा, वर्तमान पता सलारपुर गेट के पास, ग्राम सलारपुर,थाना सेक्टर-39, नोएडा, फिरदौस उर्फ जीशान निवासी ग्राम सासाराम, थाना तिलौथु, जिला रोहताश, बिहार वर्तमान पता राजवीर भाटी का मकान, सलारपुर, सेक्टर-81, थाना सेक्टर-39, नोएडा, मोहम्मद हफीज निवासी गौसे गाँव, थाना गौसे गाँव, जिला कॉकराझार, असम वर्तमान पता अमित भाटी का मकान सलारपुर, सेक्टर 81 नोएडा, गौतमबुद्धनगर और मोहसिन उर्फ़ मोनू निवासी मोहल्ला धर्मपुरा सरधना, थाना सरधना, जिला मेरठ वर्तमान पता दीपक भाटी का मकान ग्राम सलारपुर, सेक्टर-81 थाना सेक्टर-39, नोएडा को पुस्ता रोड वाजिदपुर कट से गिरफ्तार कर लिया।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी गए 7 SOLAR TUBULAR बैटरी, 3 SOLAR पीसीयू (इन्वर्टर), 2 एलईडी टीवी, 1 स्विफ्ट डिजायर कार (बिना नंबर) बरामद हुई है।
चोरी को सामान को बेचने ले जा रहे थे
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपी वेयर हाउस और आफिस से चुराए गए सभी सामान को बेचने के लिए ले जा रहे थे। चोरी के सामानों को बेचने के पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।