पक्षकारों को विभिन्न माध्यमों से सूचना देने पर विचार-विमर्श
बैठक में न्यायिक अधिकारी व संबंधित अधिवक्ता हुए शामिल
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम वेद प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सभागार में बैठक की गई। बैठक में राजीव कुमार वत्स , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,/नोडल अधिकारी/ राष्ट्रीय लोक अदालत, सहित सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयहिंद कुमार सिंह तथा फाइनेंस कम्पनी के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश – प्रथम द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारियों एवं फाइनेंस कंपनियों के अधिवक्ताओं को 29 मई को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक आर्बिटेशन के निष्पादन के वाद से संबंधित वादों को चिन्हित करते हुए उनके पक्षकारों को नोटिस सम्मन के अतिरिक्त अन्य माध्यम जैसे मेल, एसएमएस, फोन किए जाने, तथा व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दिए जाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
गौतमबुद्ध नगर जिले में लोक अदालत का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली तथा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश अशोक कुमार – सप्तम के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया है।