कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के मुद्दे पर विचार-विमर्श
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला परिवीक्षा अधिकारी व एनजीओ प्रतिनिधियों की हुई बैठक
नोएडा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर के सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिवीक्षा अधिकारी और जिले चल रहे एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में आपस में तालमेल कर जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में आम लोगों की भलाई के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे याजनाओं और केंद्र, राज्य सरकार तथा अन्य द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जिले के आम लोंगों तक पहुचाने के लिए भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जयहिंद कुमार सिंह, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर, अतुल कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ विभिन्न एनजीओ से आए प्रतिनिधि सुरज झा व प्रिंस शर्मा चैलेंजर ग्रुप, मीनाक्षी त्यागी और विनिता बाई नारी प्रगति सोशल फाउन्डेशन, रियाज अहमद साईं कृपा, अमिता सिंह जगशांन्ति उद्दयन केयर तथा डा0 राहुल कुमार महिला उन्नति संस्थान से उपस्थित रहे।