विचार-विमर्शः व्यापारी संगठनों की पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी
जूम एप के माध्यम से व्यापारी सुरक्षा और यातायात पर हुई चर्चा
नोएडा। व्यापारियों की सुरक्षा के मामले में पुलिस आयुक्त कार्यालय में जूम एप के माध्यम से गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहाँ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ व्यापारी संगठनो ने सुरक्षा और यातायात से सम्बंधित समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की।
पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों को दिए सुझाव
पुलिस आयुक्त ने सभी से सुरक्षा अपील की कि कारखानों में इस्तेमाल होने वाले सीसीटीवी कैमरा की नियमित तौर पर मेंटेनेंस हो। हर कारखानों से काम से काम एक कैमरा बाहर रोड की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए हो। कारखानों में हमेशा परेरा से रजिस्टर्ड सिक्योरिटी गार्ड ही रखे जाएं।
उन्होंने कहा कि यातायात से सम्बंधित कोई समस्या हो तो नॉएडा ट्रैफिक कण्ट्रोल हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर कोई भी कॉल कर सकता है। तुरंत करवाई की जाएगी।
व्यापारियों ने भी अपने दिए सुझाव
गोष्ठी में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन नोएडा चैप्टर से अध्यक्ष राहुल जैन और अध्यक्ष मनोनीत मनीष गुप्ता मौजूद थे। उन्होंने सुझाव दिया कि बारिश के मौसम में कुछ स्थान जहा वाटर लॉगिंग की समस्या अक्सर होती है, वहां कुछ पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं ताकि यातायात पर असर कम पड़े।
उन्होंने सुझाव दिया कि कारखानों के सुबह चालू होने और शाम को छुट्टी होने के समय के दौरान पुलिस की गश्त बड़ा दी गए ताकि सुरक्षा और यातायात की समस्या काम हो। उन्होंने सुझाव में यह भी कहा कि आईआईए के सदस्यों की निजी समस्याएं और सुझाव पर विचार किया जाना चाहिए।