विचार-विमर्शः 21 अगस्त को दोपहर तक गिरा दिया जाएगा ट्विन टावर
सावधनी और सुरक्षा की दृष्टि से नोएडा विकास प्राधिकरण में हुई बैठक, लिए गए कई फैसले
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 93 ए स्थित ट्विन टावर के ध्वतीकरण के मामले में नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में ये थे शामिल
बैठक में नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अग्निशमन विभाग के अधिकारी, सुपरटेक बिल्डर के पदाधिकारी और ध्वस्तीकरण का काम करने वाली एडिफाइस इंजीनियरिंग कंपनी के अधिकारी, ट्विन टावर के आसपास की सोसाइटियों के एसोसिएशनों के पदाधिकारी भी शामिल थे। बैठक में 21 अगस्त को दोपहर के 2.30 ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया को अंजाम देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में ये भी लिया गया निर्णय
बैठक में चर्चा की गई कि 2 अगस्त से 20 अगस्त तक विभिन्न स्थलों में विस्फोटक सामग्री लगाई जाएगी। इसी के साथ ही इस दौरान किसी का भी ट्विन टावर के परिसर में प्रवेश निषेध रहेगा। आसपास की सोसायटियों को धूल आदि से बचाने के लिए लगने वाली आयरन सीट को भी 30 जुलाई तक अवश्य लगा लिया जाएगा।
बैठक में यह भी चर्चा की गई की ट्विन टावर में विस्फोटक रखे जाने के दौरान ट्विन टावर के परिसर में निगरानी के लिए एडीफाइस इंजीनियरिंग कंपनी सीसीटीवी लगाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया है गिराने का आदेश
गौरतलब है कि ट्विन टावर को गिराने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। कोर्ट के आदेश के पालन में ट्विन टावर 21 अगस्त की दोपहर ढाई बजे तक गिरा दिया जाएगा।