गोरखपुर एयरपोर्ट पर अव्यवस्था: 15 यात्रियों की फ्लाइट छूटी, केंद्रीय मंत्री को विमान में 50 मिनट करना पड़ा इंतजार !

नोएडा: गोरखपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार की शाम भारी अव्यवस्था देखने को मिली, जब बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट 15 यात्रियों को छोड़कर उड़ान भर गई। समय पर एयरपोर्ट पहुंचने के बावजूद इन यात्रियों को बोर्डिंग से रोका गया, जिससे नाराज होकर उन्होंने टर्मिनल पर हंगामा कर दिया।
यात्रियों का आरोप
महराजगंज, गोरखपुर और आस-पास से आए यात्रियों का आरोप है कि वे दोपहर 3 से 3:30 बजे के बीच एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान इंडिगो का सर्वर डाउन हो गया और बोर्डिंग प्रक्रिया बाधित हो गई। यात्रियों के मुताबिक एक महिला कर्मचारी ने एक युवती का बोर्डिंग पास छीनकर फाड़ दिया और उसे लौटा दिया।
यात्रियों को बिना स्पष्ट कारण बताए लौटा दिया गया
इंसाफ अली नामक यात्री ने बताया कि चेकिंग के दौरान स्टाफ आपस में उलझा रहा, और फिर अचानक कहा गया कि बोर्डिंग बंद हो गई है। कई यात्रियों को बिना स्पष्ट कारण बताए लौटा दिया गया। गगहा निवासी गुफरान खान, जिन्हें बेंगलुरु से अबूधाबी जाना था, ने कहा कि स्टाफ अपनी गलती यात्रियों पर थोप रहा था।
यात्रियों ने टिकट के पैसे लौटाने की मांग की
यात्रियों ने टिकट के पैसे लौटाने की मांग की, लेकिन एयरलाइन ने रिफंड से इनकार कर दिया। नाराज यात्रियों ने एक घंटे तक टर्मिनल में विरोध प्रदर्शन किया और शाम 7:30 बजे बाहर निकल आए।
केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान झेलनी पड़ी असुविधा
वहीं दूसरी ओर, दिल्ली से आई अकासा एयर की फ्लाइट में सवार केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान को भी असुविधा झेलनी पड़ी। विमान 6:30 बजे ही पहुंच गया था, लेकिन एप्रन खाली न होने की वजह से उन्हें 50 मिनट तक विमान में ही इंतजार करना पड़ा। प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद को भी उड़ान में देरी का सामना करना पड़ा।