नाराजगीः ऑटो चालकों ने एआरटीओ आफिस पर दिया धरना, मांग पूरी तक डंटे रहने का संकल्प
ऑटो चालक नाराज, ट्रैफिक पुलिस पर परेशान और उत्पीड़ित करने का आरोप, किसान भी धरने में रहे शामिल
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 32 स्थित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) पर ऑटो चालकों ने अपनी मांगों के समर्थन में यहां धरना दिया। धरने में भारतीय किसान यूनियन (भानु) से भी जुड़े कुछ किसान नेता शामिल थे।
क्यों दे रहे हैं धरना
ऑटो चालकों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस उन्हें परेशान और उत्पीड़ित कर रही है। इसके अलावा वे परिमिट व्यस्वथा पहले आओ, पहले पाओ की नीति का विरोध कर रहे हैं। वे इस व्यवस्था को समाप्त करने और ट्रैफिक पुलिस के उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने की मांग कर रहे हैं। ऑटो चालकों के साथ ही भारतीय किसान यूनियन (भानु) से जुड़े कुछ किसान नेता भी धरने में शामिल हैं। यह यूनियन ऑटो चालकों के आंदोलन को समर्थन दे रहा है। ऑटो चालकों ने कहा है कि तब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे और न ही घर जाएंगे।