गौर सिटी की 14 एवेन्यू सोसाइटी के बेसमेंट में कुत्ते घुमाने पर विवाद, गार्ड को धमकी, मामले की थाने में शिकायत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट(फेडरल भारत न्यूज) : थाना बिसरख क्षेत्र गौर सिटी में 14 एवेन्यू सोसाइटी में कुत्तों लेकर आपसी विवाद का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक रेजिडेंट अपने तीन कुत्तों को बेसमेंट में शौच के लिए घुमाता नजर आ रहा है। गार्ड ने जब उसे टोका तो उस रेजिडेंट ने गार्ड पर भी हमला किया। इस मामले में बिसरख थाने में शिकायत दी है।
सोसाइटियों में मामली बातों पर बढ़ रहे विवाद
ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में इस तरह के विवाद काफी सामने आ रहे हैं। आमतौर पर सोसाइटी के अंदर अथवा बेसमेंट और पार्किंग में पालतू कुत्तों को टहलाने और शौचादि करने की मनाही है, लेकिन फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और मनमानी करते हैं तथा मना करने पर मारपीट तक पर उतारू हो जाते हैं।
मना करने पर गार्ड पर हमला
सोशल मीडिया पर 14 एवेन्यू सोसाइटी के वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति अपने तीन कुत्तों को बेसमेंट की पार्किंग में घुमा रहा है। इस बीच अपने कर्तव्य का पालन करता एक गार्ड रेजिडेंट को कुत्तों को घुमाने से मना करता है। इस पर रेजिडेंट क्रोधित हो उठता है और गार्ड पर हमला करता है।
युवक से हुई बहस
इस दौरान एक युवक कुत्ते घुमाने वाले रेजिडेंट की वीडियो शूट करने लगता है। इसे लेकर युवक और रेजिडेंट के बीच काफी बहस होने लगती है। रेजिडेंट युवक को धमकी देते हुए वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है जो तुम्हें करना है करिए। अन्य रेजिडेंस ने मिलकर आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।