गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी पहुंचे हिंडन नदी, कुलेसरा में छठ घाट का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश।
नोएडा : गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने शनिवार को हिंडन नदी कुलेसरा पहुंचकर छठ घाट का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, अनाउंसमेंट सिस्टम,लाइट, चेंजिंग रूम तथा सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली है। श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए उन्होंने सभी व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र सिंह, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
छठ को लेकर कंट्रोल रूम किया गया स्थापित
अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान ने बताया कि 17 नवंबर से 20 नवंबर 2023 तक छठ पूजा के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, फायर विभाग, जिला पंचायत राज विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी श्रद्धालु को यदि कोई भी समस्या होती है तो वह कंट्रोल रूम के नंबर 0120-2560044 पर संपर्क कर सकते हैं। संबंधित अधिकारी के द्वारा उनकी समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए उसका निस्तारण कराए जाने की कार्रवाई की जाएगी।