जेवर एयरपोर्ट : दयानतपुर में बन रहे इंटरचेंज रोड की प्रगति का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, बोले, एयरपोर्ट सरकार का ड्रीम प्रोजक्ट
ग्रेटर नोएडा : जेवर एयरपोर्ट के पास दयानतपुर में बनाए जा रहे इंटरचेंज रोड का निर्माण दिसंबर में प्रस्तावित विमानों की उड़ान शुरू होने से पहले पूरा करने की तैयारी है। सोमवार को गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों की टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस इंटरचेंज रोड का निर्माण नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया कर रही है।
जिलाधिकारी ने कहा, निर्माण कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं
उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने दयानंदपुर इंटरचेंज रोड कार्यो की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कार्यों का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसलिए इसके किसी भी कार्यों में शिथिलता नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि इंटरचेंज निर्माण के सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि शासन की मंशा को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके।
निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दयानतपुर एयरपोर्ट बाउंड्री से लेकर यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज तक के कार्यों में और अधिक तेजी लाई जाए, ताकि कार्य को ससमय में पूर्ण किया जा सके। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, एसीपी सार्थक सेंगर तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
कार्गों टर्मिनल तक बन रही 130 मीटर चौड़ी सड़क
जेवर एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल तक बनने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क इस सड़क का ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी चौक से सिरसा तक 25 किलोमीटर का निर्माण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पहले ही कर दिया है। इसे यमुना क्षेत्र में 38 किलोमीटर और बढ़ाया जाना है। कार्गो टर्मिनल का द्वार इसी सड़क पर होगा, और यह सड़क प्रस्तावित खुर्जा-पलवल एक्सप्रेसवे से भी जुड़ी होगी।