उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

टास्क फोर्स समिति की बैठक में डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन किए जाएं प्रयास

नोएडा। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से गठित टास्क फोर्स समिति बैठक यहां बृहस्पतिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने किया। गौतमबुद्ध नगर जिले के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था बनाने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी की कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई टास्क फोर्स समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिले में छात्र-छात्रओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में समुचित मार्गदर्शन देकर उनके उत्थान की दिशा में सार्थक प्रयास करने के उद्देश्य से टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है। समिति में जिला स्तर पर वर्चुअल एवं साक्षात कक्षाओं के आयोजन के बारे में जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय गठित समिति से संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग मुहैया करा रही है। इसके लिए जिले के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में समुचित मार्गदर्शन देकर उनके उत्थान की दिशा में सार्थक प्रयास करने के लिए संबंधित अधिकारियों आपसी सामंजस्य स्थापित कर वर्चुअल एवं साक्षात कक्षाओं के संचालन के लिए सार्थक प्रयास किए जाएं। जिससे जिले की छात्र-छात्राएं निःशुल्क कोचिंग का अधिक से अधिक लाभ उठाकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराने के लिये व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाये, जिससे इच्छुक छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर निःशुल्क कोचिंग का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्रों में अध्यपन कार्य के लिए योग्य, अनुभवी एवं प्रोफेशनल व्याख्याताओं की सेवाएं अथिति व्याख्याताओं के रूप में लिए जाएं, जिनकों जिला स्तर पर चयन समिति की अनुशंसा से परीक्षण व्याख्यान/ट्रायल लेक्चर के बाद सूचीबद्ध किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध एवं मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं।

बैठक का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिला अधिकारी (एसडीएम) सदर अंकित कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close