×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

योग दिवस की तैयारियों के लिए डीएम ने ऑनलाइन बैठक की

योगाभ्यास में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए हिदायद दी

नोएडा। जिला गौतमबुद्ध नगर में सरकार के अमृत महोत्सव के दौरान आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने एवं जिले के अधिक से अधिक लोगों को योगाभ्यास से जोड़ने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने रविवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने योगाभ्यास की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः अधिक से अधिक लोगों को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से योगाभ्यास के कार्यक्रम से जोड़ने का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहीद पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में सुबह 7:00 से 8:00 तक जिला स्तर का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी अपनी तैयारियां सुनिश्चित कर अधिक से अधिक नागरिकों को योग से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम सफल बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि योग दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त किया जाए और अधिक से अधिक नागरिकों को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जोड़कर योगा अभ्यास में प्रतिभाग कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा नोएडा स्टेडियम, बिसरख ब्लॉक प्रांगण एवं दादरी तहसील तथा जेवर तहसील के प्रांगण में भी योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां पर भी स्थानीय नागरिकों को अधिक से अधिक योग के कार्यक्रम से जोड़कर सफल बनाने की कार्रवाई अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाए ताकि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जनपद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम संपन्न हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे,आयुष विभाग के अधिकारियों में डॉ धर्मेंद्र कुमार केम, डॉक्टर सीमा यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर तथा अन्य संबंधित अधिकारी तथा स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close