उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida Extension Big Breaking : नोएडा एक्सटेंशन की इस सोसाइटी पर डीएम ने ठोंका 10 लाख का जुर्माना, पैसे नहीं देने पर जारी होगी आरसी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी पर गौतमबुद्धनगर ( Gautambudhnagar ) के जिलाधिकारी ने 10 लाख का जुर्माना ठोंका है। अगर बिल्डर ने पैसा जमा नहीं किया तो आरसी जारी करने के आदेश दिए है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफेयर रेजीडेंसी ( Mayfair Residency)  में निवासियों और बिल्डर के बीच पानी को लेकर विवाद चल रहा है।

सोसाइटी के कई लोगों ने बिल्डर के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ( Greater Noida Authority )  में अवैध बोरवैल की शिकायत की थी। शिकायत पर प्राधिकरण ने सोसाइटी में जाकर शिकायत की और शिकायत सही होने पर पांच लाख का जुर्माना लगा दिया। बिल्डर ने प्राधिकरण को पांच लाख का भुगतान नहीं किया। पिछले सप्ताह भूगर्भ विभाग की टीम ने सोसाइटी में जाकर अवैध बोरवैल के सन्दर्भ में निवासियों से बातचीत की तो एक गुट बिल्डर के पक्ष में आ गया और उन्होंने बोरवैल को नहीं तोड़ने की अपील की। बिल्डर ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि सोसाइटी के कुछ लोग गलत शिकायत करते है और उसकी तरफ से प्राधिकरण में पानी के कनेक्शन के लिए पैसा जमा कर रखा है। शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से सोसाइटी के कुछ लोग मिले और उन्हें बताया कि बिल्डर ने जुर्माने के पांच लाख जमा नहीं किये है। जिलाधिकारी ने भूगर्भ विभाग की नोडल अधिकारी को बिल्डर पर 10 लाख का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है। अगर बिल्डर पैसा जमा नहीं करेगा तो बिल्डर के खिलाफ आरसी जारी करने की कार्रवाई की जाएगी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close