बिसरख के भूमाफियाओं की अवैध प्लॉटिंग पर गौतमबुद्धनगर के डीएम की नकेल, बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्ज़ा हटवाया
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख गांव के दो भूमाफियाओं पर जिलाधिकारी ने नकेल कस दी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर भूमाफियाओं की अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोज़र की कार्रवाई की गयी है। ये कार्रवाई खेड़ा चौगानपुर गांव में की गयी है।
19 बीघा जमीन पर किया था कब्ज़ा
खेड़ा चौगानपुर गांव निवासी बेगराज की करीब 19 बीघा जमीन पर बिसरख गांव के दो किसानों ने जबरन कब्जा किया और उस पर कालोनी काटनी शुरू कर दी। खेत के बराबर में ग्राम समाज की भी करीब छह बीघा जमीन है। शिकायत पर पहुंचे दादरी ग्राम तहसील से राजस्व निरीक्षण विनोद कुमार समेत कई लेखपालों से मारपीट भी की गई थी। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ फेज-दो कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर गांव की जमीन पर बाबा का बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों ने इस कार्यवाही की तारीफ करते हुए कहा है कि यह एक सराहनीय काम है। अधिकारियों को इसी तरह आगे भी कार्रवाई करनी चाहिए।