खुन्नस में डीएम का निकाला फर्जी आदेश, निलंबित
फतेहपुर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कारनामा, सोशल मीडिया पर वायरल भी किया
लखनऊ। कार्य में लारपवाही बरतने के कारण फतेहपुर की जिलाधिकारी (डीएम) अपूर्वा दुबे ने जब मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को डांटा तो उन्होंने एक फर्जी आदेश बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस आदेश से डीएम की खूब निंदा की गई। बाद में डीएम ने जब आदेश के बारे में अपनी सफाई दी तब मामला साफ हुआ और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निलंबित कर दिया गया।
हुआ यूं की फतेहपुर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्य में शिथिलता बरतने और लापरवाही के कारण कई बार डांटा था। डांट सुनकर वह सुधरने के बजाय जिलाधिकारी की ओर से खुद एक फर्जी आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार डीएम की गाय बीमार थी। उसके लिए सात पशु चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी गई। उन चिकित्सकों को यह आदेश दिया गया था कि वह गाय के स्वास्थ्य के बारे में सुबह और शाम डीएम को रिपोर्ट दें। यह आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इस पर प्रतिक्रिया भी आने लगी। जब उनकी ओर से आदेश जारी करने की जानकारी डीएम अपूर्वा दुबे को हुई तो उन्होंने तुरंत सफाई दी कि उनकी कोई निजी गाय नहीं है। न ही उन्होंने इस तरह का आदेश जारी किया है। जब आदेश पत्र की जांच हुई तो वह फर्जी निकली। इस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।