डीएम का आदेश बेअसर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाएटी में अब कुत्तों ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, देखिये रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : गौतमबुद्धनगर के डीएम के कुत्तों को लेकर बनाये गए नियम जिले में बेअसर साबित हो रहे है। कुत्तों के हमले पहले की तरह जारी है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली सेंचुरियन सोसाइटी में कुत्तों ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। हमला करने का वीडियो रोंगटे खड़ा करने वाला है।
प्रशासन से न करें कुत्तों से बचने की उम्मीद
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुत्तों के हमलों से बचने के लिए आपको खुद बचना होगा। क्योंकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुत्ते के हमले डीएम के आदेश के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहे है। खुद प्राधिकरण ने शपथ पत्र देकर कहा है कि कुत्तों को रोकने का काम नगर पालिका या नगर निगम का है। इस शपथ पत्र के कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद नोएडा प्राधिकरण से किसी तरह कुत्तों को हटाने पर कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
सोसाइटी में कुत्तों के झुंड के बुजुर्ग महिला पर हमला करने के बाद उठ रहे ये सवाल ?
बुजुर्ग महिला पर हमले के बाद अब सवाल ये है कि क्या डीएम के आदेश सोसाइटी पर लागू होंगे। क्या सोसाइटी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई होगी या मुकदमा दर्ज़ कराया जायेगा। अब लोग यही सवाल जिला प्रशासन से पूछ रहे है।