डीएम की प्रेस वार्ताः चुनाव वाले क्षेत्रों में ही लागू रहेगी चुनाव आचार संहिता, राजनीतिक दलों के पोस्टर हटाए गए
शहरी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों के मुद्दे पर जिला अधिकारी ने मीडिया कर्मियों से की बातचीत, दी कई जानकारी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायतें एवं स्थानीय शहरी निकाय) मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वीडियोग्राफी के जरिये चुनाव प्रक्रिया पर निगाह रखी जाएगी।
एक नगर पालिका, पांच नगर पंचायत
उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में एक नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों में चुनाव होंगे। उन्होंने बताया दादरी नगर पालिका परिषद में 25 वार्डों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए 18 मतदान केंद्र 92 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। यहां 95 हजार दो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि दनकौर नगर पंचायत की 11 वार्डों के लिए तीन मतदान केंद्र और 14 मतदेय स्थल होंगे। यहां कुल मतदाता 13 हजार 149 हैं। बिलासपुर नगर पंचायत के 10 वार्डों के लिए चुनाव होंगे। यहां एक मतदान केंद्र और 11 मतदेय स्थलों पर नौ हजार 376 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जेवर नगर पंचायत के 16 वार्डों के लिए 9 मतदान केंद्र और 37 मतदेय स्थलों पर 27 हजार 808 मतदाता वोट डालेंगे। जहांगीरपुर नगर पंचायत के 10 वार्डों के लिए चार मतदान केंद्र 12 मतदेय स्थलों पर कुल 9 हजार 419 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रबूपुरा नगर पंचायत के 12 वार्डों के लिए चार मतदान केंद्र और 18 मतदेय स्थल होंगे। यहां 14 हजार 112 मतदाता वोट डालेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 84 वार्डों के लिए 39 मतदान केंद्र और184 मतदेय स्थल होंगे। जिले में कुल एक लाख 68 हजार 918 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
17 अप्रैल से नामांकन
उन्होंने बताया कि 17 से 24 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र भर सकते हैं। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 अप्रैल को वे अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। 28 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आबंटन होगा।
11 मई को मतदान
उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले की शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव द्वितीय चरण में 11 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे। मतों परिणाम 13 मई को घोषित कर दिए जाएंगे।
जिले में होंगे 6 सुपर जोन
जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव की दृष्टि से जिले को 9 जोनों और 21 सेक्टरों में बांटा गया है। इनके अलावा 6 सुपर जोन भी बनाए गए हैं।
पोस्टर हटाने का काम शुरू
उन्होंने बताया कि चुनाव वाले क्षेत्रों में चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही कल शाम से ही राजनैतिक पोस्टरों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। चुनाव वाले क्षेत्रों में किसी भी राजनीतिक दल के पोस्टर नहीं होंगे।
वीडियोग्राफी होगी
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव हो रहे हैं उन्हीं क्षेत्रों में आचार संहिता लागू रहेगी लेकिन जिस दिन मतदान होगा उस दिन पूरे जिले में अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि मतदान और चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफ्री भी कराई जाएगी। इसी के जरिये संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि हर मतदान केंद्र पर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके अलावा मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा।